Ganesh Chaturthi 2024- लाल बाग के राजा की पहली झलक आई सामने, घर बैठे करें बप्पा के दर्शन

<

4 1 24
Read Time5 Minute, 17 Second

Ganesh Chaturthi 2024:7 सितंबर को शुरू हो रहे गणेश चतुर्थी के त्योहार से ठीक पहले लाल बाग के राजा की पहली झलक सामने आ गई है. हर साल की तरह इस साल भी बप्पा का लुक एकदम यूनिक है.पूरे देश से लोग गणेश चतुर्थी के पहले दिन लालबाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

दरअसल,महाराष्ट्र के मुंबई में गणपति का भव्य मंदिर है, जिसे लाल बाग के राजा के नाम से जाना जाता है. इस साललालबाग के राजा की स्थापना को 91 साल पूरे हो जाएंगे. गणेश चतुर्थी के इस शुभ अवसर पर अब लालबाग के राजा की पहली झलक सामने आई है.

लाल बाग के राजा की एक झलक पाने के लिए लोग लाखों की संख्या में कतारों में लगते हैं. गणेश महोत्सव पर मुंबई के लाल बागके राजा सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं. गणेश उत्सव का त्योहार 9 दिन तक चलता है. इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर, शनिवार से शुरू होगा और 17 सितंबर को यह पर्व अनंत चतुर्दशी पर समाप्त होगा.

मान्यता है कि दस दिनों तक चलने वाले गणेश चतुर्थी के दौरान आम से लेकर खास तक हर कोई लाल बाग के राजा की एक झलक पाने के लिए बेताब रहता है. ऐसा कहा जाता है कि लाल बाग में दर्शन करने वाले भक्तों की हर मनोकामना को गणेश जी पूरी करते हैं. गणेश चतुर्थी के दसवें दिन बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है. इसमें भी भारी संख्या में लोग शामिल होते हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि लाला बाग के राजा को देश का सबसे मशहूर पंडाल कहा जाता है. लाल बाग के राजा की मूर्ति की ऊंचाई करीब 20 फीट होती है. खास बात है कि बप्पा की मूर्ति बनाने की शुरुआत उनके चरणों से की जाती है. वहीं विसर्जन यात्रा भी काफी शाही तरीके से निकाली जाती है. लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

नायब कैबिनेट में मौका नहीं, अब CM कैसे बनेंगे अनिल विज? हरियाणा में कितने पावरफुल

Will Anil Vij become CM: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए अगले महीने मतदान है और सभी दल प्रचार में जुटे हैं. लेकिन, इस बीच बीजेपी (BJP) के अंदर राजनीतिक रस्साकशी शुरू हो गई है, क्योंकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज (An

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now